Good Morning Text Messages - हर दिन सुबह हम एक नए दिन की सुरुआत करते है, मगर दिन की शुरुआत उस वक्त और शानदार हो जाती है, जब कोई हमारा अपना हमे प्यार से गुड मॉर्निंग बोलता है, वो पल बहुत खास हो जाता है। अगर आप भी अपनों को कुछ बेहतरीन और शानदार Good Morning Text Messages के जरिए उनकी अच्छे दिन की शुरुआत के लिए गुड मॉर्निंग विश करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल मे हुम आपके लिए कुछ बेहतरीन सुप्रभात संदेश लेकर आए हैं।
Good Morning Text Messages With Image In Hindi
Good Morning Text Messages With Image In Hindi
ऐ सुबह तुम जब भी आना
सब के लिये खुशियां लाना
हर चेहरे पर हंसी सजाना
हर आंगन में फूल खिलाना !
गुड मॉर्निंग
आपके पास जो कुछ है उसकी सराहना करें
और जो कुछ आप चाहते हैं उसे प्राप्त करने का प्रयास करें।
सुप्रभात!
आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ,
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो.
सुप्रभात!
सुबह होने पर जो इंसान सबसे
पहले याद आता है वो जिंदगी
का सबसे खास इंसान होता है!
Good Morning
Good Morning Messages In Hindi
ऐसे सकारात्मक लोगों के साथ घिरे रहें,
जो आपको प्रेरित और समर्थन करते हों.
सुप्रभात
सुबह होने पर जो इंसान सबसे
पहले याद आता है वो जिंदगी
का सबसे खास इंसान होता है !
सुप्रभात
मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं,
बल्कि आपको मजबूत बनाने के लिए जिंदगी में आती है।
शुभ प्रभात
नया दिन, नई उम्मीदें और नए जोश के साथ.
जीवन मे एक नई सुरुआत कर , सुप्रभात
खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह
हर सुबह मिलते हैं !
Good Morning
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग संदेश
Good Morning Text Messages In Hindi
अपने नए दिन की शुरुआत कृतज्ञ हृदय से करें।
भगवान का आशीर्वाद आपके चारों ओर है।
सुप्रभात
Good Morning Messages In Hindi
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया।
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
Good Morning
चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है !
सुप्रभात
Good Morning Messages Quotes in Hindi
तुम्हारे ऊपर तोहफों की बारिश
ना करने के लिए भगवान को दोष मत दो.
वो हर एक सुबह तुम्हे,
एक नए दिन का उपहार देता है.
Good Morning
सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना!
Good Morning
Good Morning Messages In Hindi
हर सुबह अपने साथ कई नए अवसरों को लाती है,
इसे विशेष बनाएं रखना आपका काम है।
Good Morning
हर सुबह एक नया आशीर्वाद है,
दूसरा मौका जो जीवन आपको देता है
क्योंकि आप इसके लायक हैं।
ताजी सुबह आपको मुबारक!
Good Morning Messages
हर एक सूर्योदय हमारे जीवन में
नई उम्मीद और नया अवसर लेकर आता है।
सुप्रभात,
हुई सुबह है हुआ सवेरा
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा
तुम भी झटपट अब उठ जाओ
गुड मॉर्निंग
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हा फूल खुशबू दे आपको,
जी भर आनंद लें रविवार का
ये खुशियां हजार आपको।
Good Morning
दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है,
मैने सोचा दिल, मजाक कर रहा है,
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया,
की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है.!!
Good Morning
लेटेस्ट गुड मॉर्निंग संदेश और शुभकामनाएं
Latest Good Morning Text Messages Wishes & Quotes in Hindi
सुरज तु उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना.
सुप्रभात
मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है
दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है
रूठना कभी मत ए-दोस्त
हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है !
Good Morning
खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,
न कोई गम हो ना बेबसी हो।
सलामत रहे जिंदगी का ये सफर,
जहां आप रहो वहां बस।
खुशियां ही खुशियं हो..
सुप्रभात
ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने,
मस्त स्वभाव में जियो..!
सुप्रभात
ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना,
सब के लिये “खुशियाँ” लाना,
हर चेहरे पर “हँसी” सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना.
सुप्रभात
आपकी जिंदगी के हर लम्हे में
शहद के जैसी मिठास हो
आपका दिन मंगलमय और खुशियों से भरा हो।
Good Morning
पानी और रिश्ते एक समान ही हैं,
दोनों का न रंग है न कोई रूप है।
फिर भी जीने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं…
आपका दिन शुभ हो - सुप्रभात
Good Morning Messages In Hindi
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.
आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे..
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,
गम न दिखाई दे.
Latest Good Morning Text Messages in Hindi
आसमान में इतने तारे हो की
आसमान न दिखाई दे
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की
गम न दिखाई दे !
गुड मॉर्निंग
जहां सूर्य की किरण हो,
वहीं प्रकाश होता है
और जहां प्रेम की भाषा हो।
वहीं परिवार होता है..!!
सुप्रभात
Beautiful Good Night Shayari in Hindi
ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है,
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं,
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं !
सुप्रभात
सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया.
Good Morning Messages In Hindi
सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से उठो
सपने हक़ीकत में लाने का वक्त हो गया !
Good Morning
जीवन की सबसे बड़ी खुशी,
उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं,
तुम नहीं कर सकते
गुड मॉर्निंग
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें !
सुप्रभात
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
har हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह,
अपनों की याद आ ही जाती है.
Good Morning Messages Wishes with Images In Hindi
Good Morning Messages Wishes with Images In Hindi
ताजी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिडियों की चहक हो
जब भी खोलो आप अपनी पलके
उन पलकों में सिर्फ खुशियों की झलक हो !
गुड मॉर्निंग डियर
Good Morning Messages In Hindi
जब लोग आपसे खफा हो जाएं,
तो ये समझ लेना की,
आप सही राह पर हैं।
Good Morning
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई !!
सुप्रभात
आसमान मे सुरज निकल आया है,
फिजाओं मे एक नया रंग छाया है,
जरा मुस्कुरा दो, ना यु खामोश रहो,
आपकी मुस्कान को देखने ही तो,
ये हसीन सवेरा आया है.
फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको नयी सुबह,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं. !
सुप्रभात
आज की सुबह जो है वो इसलिए है,
क्योंकि तुम वो थे जो कल तुम थे.
आज तुम वो हो जो तुम्हे होना चाहिए,
ताकि कल तुम वो बन सको जो तुम बनना चाहते हो.
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको !
Good Morning
जीवन में धोखा खाना भी बहुत जरुरी है,
क्योंकि चलना मां-बाप सीखा देते हैं
लेकिन संभलना खुद ही सीखना पड़ता हैं।
Good Morning Messages
Good Morning Messages In Hindi
हर सुबह आपके जीवन में
नई खुशियों की किरणें लेकर आए,
और आप हर पल को संजो कर जीएं।
सुप्रभात
चाय के कप से उठते धुंए में,
तेरी शक्ल नज़र आती है,
तेरे ख्यालों में खोकर,
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है.
हर सुबह एक नया अवसर है,
कुछ पाने का, कुछ सीखने का,
खुद को बेहतर बनाने का,
बस हार न मानो और मुस्कुराते रहो,
सुप्रभात
आत्मविश्वास कई प्रकार का होता है,
धन का, बल का, ज्ञान का,
लेकिन मूर्खता का आत्मविश्वास सर्वोपरि होता है।
सूरज की किरणों के साथ
एक नई उम्मीद की रौशनी आती है।
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा हो!
सुप्रभात
सुंदरता हो न हो, सादगी होनी चाहिए,
खुशबू हो न हो, महक होनी चाहिए,
रिश्ता हो न हो, बंदगी होनी चाहिए,
मुलाकात हो न हो, बात होनी चाहिए.
नदी की तरह बहते रहो मंज़िल की ओर,
पत्थरों से टकराकर भी धारा न बदलो दिशा।
जिंदगी की राह में आए जो भी चुनौती,
मुस्कुराकर पार करो, शुभ प्रभात हो सबको!
सूरज खिलने का वक्त हो गया
फूल खिलने का वक्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हकीकत में बदलने का वक्त हो गया।
गुड मॉर्निंग
फूलों की खुशबू से भर जाए आपका दिन,
सफलता और खुशियों से हो आपका हर कदम यकीन।
शुभ प्रभात