दोस्तों आज भाग दोड़ भरी जिंदगी में अपनों के लिए कोई भी टाइम नहीं निकाल पता। एक दूसरे के साथ बात करने का टाइम नहीं होता है। इस लिए हम इस लेख मे आप के लिए Good Night Shayari शेयर कर रहे है। इन Good Night Shayari को आप अपने चाहने वालों को भेज कर उन्हे सुभ रात्री बोल कर उनके प्रति प्यार दर्शाये |
Good Night Shayari In Hindi
दोस्तों अगर आप किसी अपने से दूर रहते हैं, आप उनको समय नहीं दे पाते हो। तो आप का फर्ज बनाता है, की ज्यादा नहीं तो कम से कम सोने से पहले सुभ रात्री तो बोल दे। इस आर्टिकल मे हम आप के लिए Good Night Shayari का बहुत सुंदर Collection शेयर कर रहे है।
Naye Saal 2025 Shubhkamnaye Sandesh
Romantic Good Night Shayari Messages With Photo In Hindi
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
किनता प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था !
गुड नाईट डिअर
Beautiful Good Night Shayari in Hindi
चांद की दोस्ती रात से
सुबह तक सूरज की दोस्ती दिन से
शाम तक हमारी दोस्ती
पहली मुलाकात आखिरी सांस तक !!
रात को जब चांद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।
Best Good Night Shayari Messages With Photo In Hindi
Best Good Night Shayari In Hindi
रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी
देखना ये है चरागों का सफर कितना है।
रात काफी हो चुकी है,
अब दिया बुझा दीजिये,
एक हसीन ख्वाब राह देख रहा है,
अपनी पलकें गिरा दीजिये।
Unique Happy New Year Wishes In Hindi English
अगर आप दुनिया से अपने लिए सर्वसिष्ठ पाना चाहते है.!!
तो आपको दुनिया को अपना सर्वसेठ देना भी होगा.!!
गुड नाईट डिअर
हमारी हर रात तम्हारे साथ हो,
ओर प्यार मोहब्बत की बात हो,
हम लेले तुम को बाँहों में अपनी,
फिर बताये तुम ही ज़िन्दगी तुम ही हमारी कैनाथ हो,
गुड नाईट डिअर
सोने से पहले सभी को माफ कर देना चाहिए शुभ रात्रि !
और अपना साफ दिल करके सो जाना चाहिए
और कल नए दिन की शुरुआत करें !
गुड नाईट डिअर
Good Night Shayari In Hindi
रात क्या हुई रोशनी को भूल गये,
चांद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको MSG नही किया,
तो क्या आप हमे GOOD Night कहना भूल गये।
कितने अनमोल होते हैं ये अपनो
के रिश्ते, कोई याद न भी करे
तो भी इंतजार रहता है।
प्यारा सा दिन गुजरा
सुनहरी सी रात आ गई
प्यारे प्यारे दोस्तों को गुड नाईट
कहने की बारी आ गई ।।
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाए।
Good Night Shayari In Hindi
रिश्ता वह नही होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है, जिसे दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई अपना नही होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है…
जिंदगी एक रात की तरह है,
जिसमे ना जाने कितने ख्वाब है,
जो मिला वो अपना, जो ना मिला वो सपना है।
चाहे दूर हो या पास.!!
ये दिल तुम्हारे पास ही है.!!
शुभ रात्रि.!
रात होगी तो चांद दिखाई देगा
ख्वाबों में वो चेहरा दिखाई देगा
ये किसी का प्यार भरा सन्देश हैं
जवाब नहीं दोगे तो सपने में भूत दिखाई देगा।
Good night shayari in hindi
Powerful Motivational Shayari Thought in Hindi
Best Romantic Good Night Shayari In Hindi
तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है!!
Good night shayari in hindi
जिन्हें सपने देखना अच्छा लगूता है,
उन्हें रात छोटी लगती है,
और जिन्हें सपने पूरे करना अच्छा लुगता है,
उन्हें दिन छोटा लगता है !
Good night shayari in hindi
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें।
Good night shayari in hindi
ऐ चांद मेरे दोस्त को एक
तोहफा देना तारों की महफिल
के सपने दे देना छुपा देना तुम
अंधेरों को रोशनी से इस रात
के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
Good night shayari in hindi
Good Night Shayari In Hindi
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए,
आंखें खुलीं तो पता चला देखा एक सपना था,
आंख बंद की और उसी सपने में खो गए।
Good night shayari in hindi
जीवन के हर मोड पर सुनहरी
यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो।
शुभ रात्रि शायरी
खुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का
जब हर ओर अंधेरा छा जाता है,
तो वक्त का दीया जलाओ
और खुश रहो, सपने सच कर जाओ।
Good Night शुभ रात्रि शायरी
Good Night Shayari In Hindi
हो चुकी रात बहुत अब सो भी जाइए
जो है दिल के करीब उनके ख्यालों में खो भी जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
ख्वाबों में ही सही अब मिल तो आइए।
Good Night शुभ रात्रि शायरी
रात मे जुगनू की झगमगाहट,
आसमाँ मे तारों की झिलमिलाहट,
ठंडी वादियों में हवाओं की सरसराहट,
सबसे से खूबसूरत है आपके चेहरे की मुस्कुराहट।
Good Night शुभ रात्रि शायरी
जिंदगी एक रात की तरह है,
जिसमे ना जाने कितने ख्वाब है,
जो मिला वो अपना, जो ना मिला वो सपना है।
Good Night शुभ रात्रि शायरी
अच्छे निर्णय लेना अनुभव से आता है.!!
और अनुभव बुरे निर्णय लेने से आता है.!!
Good Night.!
Romantic Good Night Shayari In Hindi
Romantic Good Night Shayari In Hindi
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,
धीमी करदे अपनी रौशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है!
Good Night शुभ रात्रि शायरी
रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ!!
Good Night Shayari In Hindi
यादों को तेरी हम प्यार करते है,
सात जनम भी तुम पर निसार करते है
फ़ुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना प्रिय
तुम्हारे गुड नाईट MSG का इंतेज़ार करते हैं।
बहक जाती है नींद आखिर क्यों उनकी बातों में
कुछ तो राज़ ज़रूर है इन काली काली रातों में !!
शुभ रात्रि!!
ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन आए,
ये तारे सारे लोरी गए कर आपको सुलाए,
हो आप के इतने प्यारे सपने यार,
के नींद में भी आप मुस्कुराए!!
रात को चुपके से आती है
एक परी कुछ खुशियों के सपने लाती है
एक परी कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।
रात में भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।।
Good Night Shayari In Hindi
रात आगयी, फिर गुड़ नाईट कहने की बात आगयी,
हम बैठे थे आसमान की पनाह में,
सितारों को देखा तो आपकी याद आ गयी।
कुछ वक्त खुद को भी दे.!!
वरना सारा वक्त दुनिया छीन लेगी.!!
Good Night.!
देखो फिर से ये रात आ गयी
गूड नाईट कहने की बात आगयी
चुपचाप मैंने जो चाँद को देखा
तो सचमुच तुम्हारी याद आगयी।
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी!
Best Good Night Shayar
हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ ।
मेरी हर धड़कन को आस तेरी होती है,
हर पल मेरी नज़र को तलाश तेरी होती है,
हर रात बड़ा प्यारा एहसास होता है हम को,
मेरा मेसेज आने से लगता है पास तू मेरे होती है।
Good Night Shayari In Hindi
अच्छी नींद के साथ सोना और
नई उम्मीद के साथ जगना. आपका
आने वाला कल आज से बेहतर हो.
आप हर पल मुस्कुराते रहें।
चमकते चांद को नींद आने लगी,
आपकी खुशी से दुनिया जगमगाने लगी,
देख के आपको हर कली गुनगुनाने लगी,
अब तो फेंकते-फेंकते मुझे भी नींद आने लगी।
प्यारी-प्यारी रात है, तारों की बारात है,
हवा थोड़ी कुल है, मौसम भी अनुकूल है,
लवली-लवली नाइट है,बस कहना गुड नाइट है।
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों में आप,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए.!
तारो को भेजा है, आपको सुलाने के लिए,
जुगनू को भेजा है, लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठी नींद के साथ,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।
Good Night Shayari In Hindi
ये राते मुझे आगोश में ले रही.!!
नशा इस रात में है या मैं नशे में हूँ.!!
Shubh Ratri.!
चाँद ने चाँदनी को याद किया,
रोशनी ने सितारो को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद था ना सितारा,
हमने सबसे पहले आप को याद किया!
रात की चाँदनी आपको सदा सलामत रखे,
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आप की खुशी का ख़याल रखे!!
Romantic Good Night
यह दिन का अंत है, लेकिन जल्द ही एक नया दिन होगा।
अपनी साहस को बनाए रखें क्योंकि नए दिन में नई संभावनाएं होती है
अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूं अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा
तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे।
Good Night Shayari In Hindi
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं.।
मंजिल इंसान के हौसले आजमाती है
सपनो के परदे, आंखों से हटाती है
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!!
गुड नाइट
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आंखों में उतर आता है,
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रास्ते पे नजर आता है।
सी हसीं आज बहारों की रात है,
एक चाँद आसमा पे है एक मेरे पास है,
देनेवाले ने कोई कमी न की
किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात है
ना जाने कौन सी बात आखरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो,
इसलिए सबको याद करके सोते है,
ना जाने कौन सी रात आखरी हो।
जो अपने ख़्वाबों को ऊँचा दर्जा देते हैं.!!
उनका नाम इतिहास में दर्ज होता है.!!
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमे
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।
Good Night Shayari In Hindi
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!
जब आपका नाम जुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना,
जो हर वक़्त याद आता है।
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह कि
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये।
गुड नाईट
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो