दोस्तों सुबह की शुरुआत Good Morning Wishes Image के खूबसूरत तस्वीरों के साथ करे । गुड मॉर्निंग तस्वीरों को दोस्तों ओर प्रियजनों को शेयर कर उन्हे गुड मॉर्निंग विश कर अपने दिन की सुरुआत करे। दिन की अच्छी शुरुआत अच्छे विचारों से करें तो पूरा दिन अच्छे से जाता है। इस लिए इस आर्टिकल मे हम आप के लिए Best Good Morning Wishes के साथ गुड मॉर्निंग इमेज शेयर कर रहे है।
Good Morning Wishes Images in Hindi
Good Morning Wishes Images in Hindi
सुबह की मद्धम सुनहरी रोशनी
परिंदों के सुरीली गीत और सूखे पतों की सरसाहट
फूलों की धीमी खुशबू, कलियों की हसीं मुस्कराहट
आपका दीदार और यह खूबसूरत सुबह का आगाज।
Good Morning Wishes
रात गुजरी तो फिर महकती सुबह आई
दिल धड़का फिर आपकी याद आई
सांसों ने महसूस किया हवा की खुशबू को
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
गुड मॉर्निंग
बातें थोड़ी सच्ची और अच्छी कीजिये,
दुनिया में वैसे भी लोग परेशां बहुत है।
सुप्रभात
फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं हैं !
हर सुबह एक नया अवसर है,
एक नया आरंभ करने का,
और एक नया मिशन पूरा करने का।
जिंदगी गुजरे आपकी हस्ते-हस्ते
प्यार और खुशी मिले रस्ते-रस्ते
हो मुबारक आपको नया सवेरा
कबूल करें हमारी सलाम-नमस्ते
Good Morning!
आपके पास जो कुछ है उसकी सराहना करें
और जो कुछ आप चाहते हैं उसे प्राप्त करने का प्रयास करें।
सुप्रभात!
जो अपनी हार स्वीकार करते है,
जीत भी उन्हीं को नमस्कार करती है।
सुप्रभात
यूँ ही नहीं मिलती मंजिलें यक़ीनन
एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है
पूछा चिड़िया से किसी ने,
कैसे बनाया आशियाना?
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार -बार
तिनका -तिनका उठाना पड़ता है
Good Morning
दुनिया में सभी बीमारियों की दवा मिल जाती है,
पर किसी के लिए दुआ मांगनी हो ,तो
आँखे उपर वाले की तरफ झुकाने पड़ते है |
Good Morning
सपने देखना बड़ी बात नहीं,
उन्हें पूरे करने के लिए खुद पर
विश्वास करना बड़ी बात होती है।
Good Morning
होठों पे उल्फत के फसाने नहीं आते
जो बीत गए फिर वो जमाने नहीं आते
दोस्त ही होते हैं दोस्त के हमदर्द
कोई फरिश्ते यहा साथ निभाने नहीं आते
Good Morning!
दुनिया में झूठ आसानी से फैलता है,
सच को मेहनत करनी पड़ती है।
सुप्रभात
खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं !
सुप्रभात !
Beautiful Good Night Shayari in Hindi
सफलता की ध्वज लहराने के लिए,
हर सुबह आपको उठने का मौका मिलता है।
सुप्रभात !
व्यक्ति अपनी सोच के अनुसार ही व्यवहार करता है,
सकारात्मक रहना ही खुश रहने का मंत्र है।
सुप्रभात !
Best Good Morning Wishes Images in Hindi
Best Good Morning Wishes Images in Hindi
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है, उसके पांव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इंसान चमक नही सकता
जो जलेगा उसी दीए में तो उजाला होगा
Good Morning!
सच बोलने का फायदा ये है की
आपको अपनी कहीं बातें याद नहीं रखनी पड़ती।
Good Morning
हुई सुबह है हुआ सवेरा,
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा,
तुम भी झटपट अब उठ जाओ,
कामों में अपने जुट जाओ !
सुप्रभात !
चलते रहे बस एक ही राह को पकड़कर,
मंजिल खुद आपका हाथ थाम लेगी।
सुप्रभात !
“भरोसा” और “उम्मीद” मंजिल को
आसान नहीं बल्कि संभव बनाते हैं।
सुप्रभात !
हंसना और हंसाना कोशिश है मेरी
हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे
हर अपने को याद करना आदत है मेरी
Good Morning
जो रास्तों पर चलना जानते है,
वो किसी भी मंज़िल तक पहुंच सकते है।
सुप्रभात
बेहतरीन सुप्रभात संदेश
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता !
सुप्रभात !
सुबह की पहली किरण में छिपी
सफलता की चाहत को जगा दो।
और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए
मेहनत करने मे जुट जाओ ।
सुप्रभात !
हर सुबह हम उन्हीं को याद करते है,
जो हमारे दिल के बहुत करीब होते है।
सुप्रभात
आपकी आंखों को जगा दिया हमने
सुबह का फर्ज अदा कर दिया हमने
मत सोचिए की सोए हुए हैं हम
आज फिर आप से पहले आपको याद किया हमने
गुड मॉर्निंग
कोई भी हसरत पूरी करने से पहले,
उसकी ख्वाहिश होनी बहुत जरुरी है।
Good Morning
खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं
सुप्रभात
जिसके साथ श्रेष्ठ विचार रहते है,
वह कभी भी अकेला नही रह सकता।
सुप्रभात
हर रोज किया गया छोटा सा प्रयास भी,
जीवन में बड़ा बदलाव लाता है।
सुप्रभात
100+ ऐसे Powerful Motivational Shayari Thought
Best Good Morning Wishes Image in Hindi
Best Good Morning Wishes Image in Hindi
रात की तन्हाई में तो हर कोई याद कर लेता है
ऐ दोस्त, सुबह उठते ही जो याद आए मोहब्बत उसको कहते हैं
सुप्रभात
लोग मेरे झूठ पर तालियां बजाते रहे,
सच बोला नहीं की महफ़िल में हंगामा हो गया।
Good Morning
दुआओं का कोई रंग नहीं होता
लेकिन जब रंग लाती है
तो जिंदगी रंगों से भर जाती है
सुप्रभात
हर सुबह एक नया दिन है,
एक नई शुरुआत है,
और एक नया मौका है
अपने सपनों को पूरा करने का।
सुप्रभात
अपने चेहरे पर मुस्कान बनाएं रखिए,
क्योंकि अच्छे और बुरे दिन आते जाते रहेंगे।
सुप्रभात
बड़े सपने देखे है,
तो मुश्किलें भी बड़ी पार करनी पड़ेगी।
सुप्रभात
मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है,
दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है,
रूठना कभी मत हमसे ए दोस्त,
हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है !
Good Morning
आज परछाई से पूछ लिया,
क्यों चलती हो मेरे साथ।
उसने भी हस के कहा,
ओर कौन है तेरे साथ।
मैंने वक्त के साथ बस सीखा है,
कुछ जीता या हारा नहीं है।
आज की सुबह आपको जीवन की नई आशा प्रदान करे,
आप खुश रहें और इसके हर पल का आनंद लें !
सुप्रभात !
इतना आसान नही है,
अपने अंदाज में जिंदगी जीना ।
अपनो को भी खटकने लगते है जब ,
हम अपने लिए जीने लगते हैं।
Beautiful Good Night Shayari in Hindi
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे।
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिले,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
अकेला वही होता है,
जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है।
सुप्रभात
हो सकता है हमारा हर दिन अच्छा न हो,
लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा अवश्य होता है !
सुप्रभात
जलेबी सिर्फ मीठी ही नहीं,
एक महत्वपूर्ण सन्देश भी देती है,
ख़ुद कितने भी उलझे रहो,
पर दुसरो को हमेशा मिठास दो।
सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
आपका दिन शुभ हो।
इंसान अपनी आदतों का गुलाम होता है,
तो आदतें भी सोच समझ के डालिये।
आपका दिन शुभ हो।
Good Morning Wishes Images Quotes in Hindi
Good Morning Wishes Images Quotes in Hindi
Happy New Year Shayari Message
सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से उठो
सपने हक़ीकत में लाने का वक्त हो गया !
Good Morning
जीवन जितना सादा होगा
तनाव उतना ही आधा होगा
योग करें या ना करें
लेकिन जरुरत पड़ने पर
एक दूसरे का सहयोग जरुर करें
उठो, जागो, और अपने सपनों की ओर बढ़ो,
क्योंकि सफलता का रास्ता तुम्हारे मेहनत में है।
सुप्रभात
हर जलते दीपक तले अंधेरा होता है,
हर रात के बाद एक सवेरा होता है,
मुसीबत देख कर डर जाते है लोग,
मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है।
सुप्रभात
जो इस दुनिया में बिखरने से डरते है,
वो कभी भी निखर नहीं सकते।
सुप्रभात
जिंदगी जो शेष है,
बस वो ही विशेष है बाकि सब अवशेष है!
सुप्रभातम
सपनों को पाने के लिए
समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है।
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो,
क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती।
सुप्रभात
आप अपनी कमजोरी ढूंढ लें,
मेहनत करने की क्षमता खुद ब खुद आ जाएगी।
सुप्रभात
विचार एक जल की तरह है
आप उसमें गंदगी मिला दो तो
वह नाला बन जायेगा
अगर उसमें सुगंध मिला दो तो
वह गंगाजल बन जायेगा
सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला,
ना लोगो की परवाह, ना दुनियाँ का झमेला,
पक्षियों का संगीत हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको ये खूबसूरत सवेरा।
सुप्रभात
समझदार इंसान पैसे नहीं,
वक्त सोच समझ के खर्च करता है।
अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये,
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी !
सुप्रभात
हिम्मत कर, सब्र कर,
बिखर कर भी
एक दिन सवर जाएगा।
यकीन कर वक्त ही तो है,
जो गुजर जाएगा।
सूरज निकलने का वक्त हो गया है,
फूल खिलने का वक्त हो गया है,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपनों को हक़ीक़त में बदलने का वक्त हो गया है।
मेहनत का फल और समस्या का हल,
देर से ही सही, लेकिन मिलता जरूर है !
Good Morning
पूरी दुनिया जीत सकते है हम,
संस्कार से और.
जीता हुआ भी हार सकते है
अपने अहंकार से
Good Morning
बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
कोई तुम्हें सुझाव दे सकता है,
समाधान तुम्हें खुद ढूंढना पड़ेगा।
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं !
Good Morning
मुश्किल हालातो में ही
कामयाबी का फूल खिलता है।
जैसे तपते कोयले में ही
कीमती हीरा मिलता है।