दोस्तों कभी कभी मुश्किल घड़ियां मे हम हारा हुआ महसूस करते है, इस लिए उस व्यक्त हमे Motivational Shayari या Motivational Thoughts की जरूरत होती है। हम सभी के जीवन में किसी न किसी रूप में मुश्किल समय आता हैं। ओर उस बुरे हालात में अपना साया भी साथ नहीं देता है, ऐसे ही वक़्त में इंसान के हौंसले और आत्मविश्वास की जरूरत होती है। Motivational Thoughts शेरो-शायरी और कविताओं में इतनी ताक़त तो होती है, कि हर आदमी अपनी मुश्किलों के डोर मे होशल मिलता है। इस लिए हुम् इस आर्टिकल में कुछ प्रेरणादायक थॉट , Motivational Shayari, Motivational Thoughts शेयर कर रहे है।
Powerful Motivational Shayari Thought in Hindi
Powerful Motivational Shayari Thought in Hindi
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है
उम्र को अगर हराना है
तो शौक ज़िंदा रखिये,
घुटने चले या न चले,
मन उड़ता परिंदा रखिये|
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं
Motivational Shayari in Hindi
वही हक़दार हैं किनारों के,
जो बदल दें बहाव धारों के।
हमारे इरादों का अभी इम्तिहान बाकी है,
अभी तो नापी है हमने थोड़ी मुठ्ठी भर जमीन,
अभी तो नापने के लिए पूरा आसमान बाकी है।
जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं कि आप नहीं कर सकते|
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो!
Motivational Shayari in Hindi
कुछ लोग थे कि वक़्त के सांचे में ढल गए,
कुछ लोग थे कि वक़्त के सांचे में बदल गए।
सपना और लक्ष्य सुनने में तो एक से लगते हैं,
लेकिन इनमें बहुत थोड़ा सा अंतर होता है,
सपनों के लिए बिना मेहनत की नींद लगती है,
लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत लगती है।
Top Best Success Motivational Shayari Thought Quotes in Hindi
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो.
दोस्त कितने भी सच्चे हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं|
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
न पूछो कि मेरी मंजिल कहां है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
न हारुंगा हौसला उम्र भर,
ये मैंने खुद से वादा किया है।
अब हवाएं ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा।
Motivational Shayari in Hindi
हौसला तुम चील सा रखना
बारिश से तुम कभी न डरना
उड़ना तुम बादलों से भी ऊपर
इतनी ऊंची अपनी उड़ान रखना।
जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है|
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो!
बंदा तो इस इकरार पै बिकता है तेरे हाथ,
लेना है अगर मोल तो आज़ाद न करना।
लोग कमियां निकालते रह जाते हैं
सफल लोग किसी की न सुनकर
सफलता की सीधी चढ़ते जाते हैं।
Motivational Shayari in Hindi
जीत का स्वाद चखने के लिए,
सबसे पहले हार का स्वाद चखना पड़ता है|
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
सब कुछ मिल जाएगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं!
हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।
तूफानों से आंख मिलाओ, सैलाबो पे वार करो
मल्लाहओ का चक्कर छोड़ो, तैर कर दरिया पार करो,
कामयाबी का असली मतलब,
खुद को बेहतर बनाना ही सच्ची कामयाबी है|
Best Motivational Shayari Thought Quotes in Hindi
Best Motivational Shayari Thought Quotes in Hindi
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
ख्वाहिशें अधूरी हैं तब तक उसका आनंद लीजिए,
जब वो पूरी हो जाएंगी क्या करेंगे।
मेरे टूटे हौसले के पर निकलते देख कर
उस ने दीवारों को अपनी और ऊंचा कर दिया।
ये समय सोचने का नहीं
ये समय कुछ करने का है
समय यूं ही बर्बाद नहीं करना
क्योंकि यह समय पढ़ने का है।
मैं अपना वक्त नहीं बर्बाद करता,
क्योंकि मेरा वक्त कीमती है|
जिंदगी भी बहुत अजीब सी है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
Motivational Shayari in Hindi
जिंदगी में प्रेरणा बनी रहती है,
जब आप हर ओर प्यार महसूस करते हैं,
इसलिए हर पहल नए दिन का इंतजार कीजिए और मेहनत भी।
गर शौके-तसादुम है तो टकराए जमाना,
इक उम्र में पत्थर का जिगर हमने बनाया।
दुनिया में हर चीज पराई है
कोई अपना है तो वह सिर्फ पढ़ाई है।
हर मुश्किल का सामना हंसकर करो,
क्योंकि हंसने वाले की कभी हार नहीं होती|
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किए जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता।
मंजिल को पाने के लिए सिर्फ सोचने से काम नहीं होता है.
बल्कि इसके लिए मेहनत करनी होगी है, ये सच है।
तेरी हिम्मत तेरी लड़ाई से जानी जाएगी
और तेरी किस्मत तेरी पढ़ाई से जानी जाएगी।
Motivational Shayari Thought Quotes in Hindi
Motivational Shayari Thought Quotes in Hindi
कभी हार मत मानो,
क्योंकि आप नहीं जानते कि
अगली कोशिश कितनी कामयाब हो सकती है|
ये बात तो है, मेहनत की जाए तो भाग्य तक बदल सकता है.
अपने कर्मों पर विश्वास करने की जरूरत होती है।
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योति जलाई है
आपके साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है
गलत राह पर भटके जब हम
तो आपने ही हमें राह दिखाए हैं।
जीत तब सबसे मीठी हो जाती है !
जब आपने हार का स्वाद चखा हो !!
Motivational Shayari in Hindi
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहले दिल,
हम वो नहीं कि जिसको ज़माना बना गया।
सफलता का यशस्वी भव तिलक लगाने के लिए.
मेहनत रूपी तपस्या करनी ही पड़ती है|
क्यूं डरें जिंदगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजुर्बा होगा!
चलता रहूंगा पथ पर चलने में माहिर हो जाऊंगा
या तो मंजिल मिल जाएगी
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा
मुश्किलें हमे तब दिखती है
जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नही होता।
बंदा तो इस इकरार पै बिकता है तेरे हाथ,
लेना है अगर मोल तो आज़ाद न करना।
Motivational Shayari in Hindi
मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है|
ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला,
नहीं बदलाव लाने की सोच रखते है!
शिक्षा ही जिंदगी की असली उड़ान है
यही देती इंसान को ऊंचा आसमान है।
कुछ अलग करना है
तो भीड़ से हट कर चलो
भीड़ साहस तो देती है
पर पहचान छीन लेती है।
हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है|
Motivational Shayari in Hindi
चल यार एक नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद जमाने से की थी,
वो अब खुद से करते है!
बिना लक्ष्य के जीने वाले इंसानों की
जिंदगी कहां अमीर होती है
जब मिल जाती है सफलता तो
नाम ही सबसे बड़ी जागीर होती ।
कभी भी हार मत मानो
क्या पता आपकी अगली कोशिश ही
आपको कामयाबी की ओर ले जाए।
जो लोग जोखिम उठाने की हिम्मत रखते हैं,
वही असली विजेता होते हैं|
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिए!
Motivational Shayari in Hindi
अपने मंजिल की पथ पर चलने वाले हैं
रुकते नहीं है ए हमेशा बढ़ने वाले हैं
बहुत जल्द ही मंजिल के शिखर पर चढ़ने वाले हैं
संघर्ष से कभी डरना नही चाहिए
क्योंकि यह भी एक कहानी है
जो सफल होकर सबको सुनानी है।