Birthday Wish Message - जन्मदिन हर व्यक्ति के जीवन का एक बेहद खास दिन होता है। जन्मदिन चाहे हमारे किसी परिवार,रिस्तेदार या किसी दोस्त का, हम इस अवसर पर उनको स्नेह और आशीर्वाद भरे कुछ खास जन्मदिन के बधाई मैसेज भेजते है। ओर उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं और प्यार भरे जन्मदिन के बधाई संदेश भेज कर हम अपने पन का एहसास दिलाते हैं। जन्मदिन के ये पल न केवल खुशियों से भरे होते हैं, बल्कि हमारे रिश्तों को और भी मजबूत बनाते हैं। एक सुंदर और दिल को छू लेने वाला जन्मदिन बधाई संदेश आपके अपनों के चेहरे पर मुस्कान लाने और उन्हें खास होने का महसूस कराते है। इस लेख मे हम आपके लिए बेहतरीन Happy Birthday Wishes और Happy Birthday Wish Message शेयर कर रहे है, जो आपके प्रियजनों का जन्मदिन और भी खास बना देंगे।
Lastest Happy Birthday Wish Message Shayari Greetings Card
Lastest Happy Birthday Wish Message Shayari Greetings Card
Lastest Happy Birthday Message Shayari In Hindi
Lastest Happy Birthday Message Shayari In Hindi
Lastest Happy Birthday Message Shayari In Hindi
Heart Touching Happy Birthday Wish Message Shayari Greetings Card
Lastest Happy Birthday Message Shayari In Hindi
Lastest Happy Birthday Message Shayari In Hindi
Lastest Happy Birthday Message Shayari In Hindi
Special Happy Birthday Wish Message Shayari Greetings Card
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है।
मुबारक हो आपको जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।।
जन्मदिन मुबारक
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है।
मुबारक हो आपको जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।।
जन्मदिन मुबारक
खास नए जन्मदिन के बधाई मैसेज
दीपक की तरह प्रकाशमान हो घर तेरा,
खुशियो से भरा रहे आंगन तेरा,
इत्र की तरह महकता रहे जीवन तेरा
दिल से यही तुमको आशिर्वाद है हमारा
हैप्पी बर्थडे
कैसे करूं शुक्रिया उसका इस दिन के लिए,
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए।
Happy Birthday
है दुआ कि खुशियां बेशुमार मिले आपको,
ख़ुदा की रहमत का भण्डार मिले आपको,
लबों पर बनी रहे मुस्कान आपके सदा,
इस जन्मदिन पर जहां का सारा प्यार मिले आपको।
जन्मदिन की शुभकामनायें!
खास नए जन्मदिन के बधाई मैसेज
आया आज जन्मदिन तुम्हारा
खुशियो का दिन आया आज
खूब मनाओ खुशिया ढेरो
काटो मिलकर केक आज
रहे सलामत जीवन तुम्हारा
सब मिलकार आशिर्वाद देते आज
मुबारक हो जन्मदिन तुम्हारा
फूल खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में,
परियाँ गा रही है मंगल बहारों में।
सुनने में आया है की आज है जन्मदिन उसका,
जो एक है, लाखों-करोड़ों और हजारों में।।
Happy Birthday
खुदा बुरी नज़र से बचाये आपको,
चांद सितारों से सजाये आपको,
गम क्या होता है आप ये भूल ही जाओ,
खुदा जिनदगी में इतना हंसाये आपको।
Happy Birthday
मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊँ मैं,
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारों से।
खास नए जन्मदिन के बधाई मैसेज
रहो सदा तुम खूब महान
दुनिया मे हो जाये तेरा नाम
करे सभी तुमको सलाम
सारी खुशिया हो जाये तेरे नाम
मिले चैन और खूब आराम
ईश्वर से विनती है बारम्बार
जीवन जिनका नंदनवन है,
जीवन जिनका शीतल चंदन है,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
आपका शत शत अभिनंदन है।
जन्मदिन मुबारक हो
दिल से बहुत मुबारक ये समां,
खूबसूरत लग रहा है आज यह जहाँ,
आज के दिन स्वीकार करें मेरी बधाईयां,
जन्मदिन आपका, पूरा जहाँ है खुशनुमां.
जन्मदिन की शुभकामनायें!
खास नए जन्मदिन के बधाई मैसेज
आज का दिन बडा ही प्यारा है
मेरे यार का जन्मदिन आया है
मुझे बुलाने मेरे घर को मेरा यार आया है
सदा रहे खुशी जीवन तुम्हारा
ऐसा ही सदा आशिर्वाद हमारा है
Happy Birthday
आपके जन्मदिन पर आप पर हजारो खुशियां बरसे,
खुशियां इस कदर बरसे कि आप गम को तरसे।
जन्मदिन की बधाई
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी बर्थडे
प्यार से भरी हो जिंदगी आपकी,
खुशियो से भरा दामन हो आपका,
कभी कोई गम ना मिले तुमको,
ऐसा होने वाला कल हो आपका
खास नए जन्मदिन के बधाई मैसेज
ज़िन्दगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको।
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वो ज़िन्दगी दे आपको।।
Happy Birthday
तुम हमारे हैं सदा ही, हम तुम्हारे हैं,
भावनाओ के सुमन सब आज वारे हैं,
कह रहा हैं धरती का कण कण,
तुम जियो इतने बरस जितने सितारे हैं।
Happy Birthday
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह..!!
चेहरे से मुस्कान कभी ना हटे,
गम का छाया ना आये साथ,
जीवन दे ऐसी खुशियां आपको
आप ना छोडे साथ,
मुबारक हो आपको जीवन का नया साल।