हम आज आपके लिए दिल छूने वाली Love Shayari हिन्दी में लेकर आये है ये एक Best Website है, आप अपने Lover के साथ Love Shayari शेयर कर सकते है। ये Love Shayari हम आपके लिए चुन कर लाये है जिसके साथ आप अपने रूठे प्रेमी को मनाने के साथ ही उससे अपने प्यार का इज़हार भी कर सकते है। यहाँ कुछ ऐसी प्यार भरी Love Shayari है। जो की निश्चित रूप से आपके प्रियतम के दिल को छू जाएगी । इन शायरियों और क़ोट्स के माध्यम से आप निश्चित रूप से अपने प्रियतम के दिल मे एक ख़ास जगह बनाने में सफ़ल होंगे। इन शायरियों को आप अपने दोस्तों के साथ फ़ेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करिएगा।
Romantic Love Shayari Quotes in Hindi 2025
Romantic Love Shayari Quotes in Hindi 2025
मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है.
Latest Love Shayari in Hindi
जो दिल के करीब थे ,वो जबसे दुश्मन हो गए
जमाने में हुए चर्चे ,हम मशहूर हो गए
तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.!
अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं,
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं,
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल,
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं।
हम इश्क के माफिया है साहिब..,
बिना इज़ाज़त धड़केंगे दिल की धड़कनों में तुम्हारी !!
नई दिल को छू जाने वाली लव शायरी
बहुत मुश्किल होता है किसी का दर्द समझना,
दर्द वही समझता है जो हो सिर्फ अपना!
चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी.!
कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !
नई दिल को छू जाने वाली लव शायरी
इतने दूर होकर भी अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाते हैं,
मैं ये कैसे मान लूँ की वो मुझे हमेशां के लिए छोड़ कर चले गए ।
धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग
जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता.
मुझे तो सिर्फ तुम चाहिए,
ना तुमसे बेहतर ना तुमसे अच्छा।
दिल में प्यार होठों पर इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें,
आँखों में❤ इंतज़ार लिए बैठे हैं।
Latest Love Shayari in Hindi
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती है
जिसमें उम्र बीत भी जाती है और सजा भी पूरी नहीं होती है !
अब जानेमन तू तो नहीं,
शिकवा -ए-गम किससे कहें
अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता !
बहुत मुश्किल होता है किसी का दर्द समझना,
दर्द वही समझता है जो हो सिर्फ अपना!
नई दिल को छू जाने वाली लव शायरी
किसी रंजिश को हवा दो कि मैं ज़िंदा हूँ अभी
मुझ को एहसास दिला दो कि मैं ज़िंदा हूँ अभी
मेरे रुकते ही मिरी साँसें भी रुक जाएँगी
फ़ासले और बढ़ा दो कि मैं ज़िंदा हूँ अभी
बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी.
अक्सर लोग सूरत पे मरते है,
हमे तो आपकी आवाज़ से इश्क़ है।
तेरी चाहत के बिना मेरी
इबादत पूरी नही होती है,
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन
मेरी जिंदगी पूरी नही होती है।
Latest Romantic Love Shayari in Hindi 2025
Latest Romantic Love Shayari in Hindi 2025
सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो !
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
नई दिल को छू जाने वाली लव शायरी
मैं तुम्हारे अतीत की एक अधूरी दुनियाँ हूँ,
क्या पूरा करना चाहोगी मुझे..!!
कौन कहता है बिछड़ जाने से दूरियाँ बढ़ती हैं,
मैं तो तुझको रोज पाता हूँ जब तूँ सपनों में आती है..!!
‘यहा हर रोज मेरी मोहब्बत के दाग लगते है ..!
ना जाने कितने इल्जाम मेरी मोहब्बत के नाम लगते है !!
‘कोई तराजू नही होता रिश्तों के लिए !
परवाह बताती है के ख्याल कितना है ✍!!
नई दिल को छू जाने वाली लव शायरी
जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं,
और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया!
हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही।
बैठे-बिठाए हाल-ए-दिल-ज़ार खुल गया
मैं आज उसके सामने बैठकर बेकार खुल गया।
Latest Love Shayari in Hindi
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते हैं !
मोहब्बत कभी स्पेशल लोगों से नहीं होती,
जिनसे होती है वही स्पेशल बन जाते हैं।।
होठो पर तेरा नाम , दिल ❤ में तेरी बातें ,
और दिमाग में तेरी सोच , बस यही ☝ काम बाकी रहा है आजकल!!
मुझे तो सिर्फ तुम चाहिए,
ना तुमसे बेहतर ना तुमसे अच्छा।
नई दिल को छू जाने वाली लव शायरी
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.!
मैने सब कुछ पाया, बस तुझको पाना बाकी है,
यु तो मेरे घर मे कुछ कमी नही है, बस तेरा आना बाकी है !!
तूने जिंदगी का _नाम तो सुना होगा,
मैने अक्सर तुम्हे _इसी नाम से पुकारा है.,
Latest Love Shayari in Hindi
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!
एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता.
वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते !!
जिंदगी की सबसे बड़ी सच्चाई यह है कि
आप नहीं जानते कि कल क्या होने वाला है!
Lastest Good Morning Sms Message In Hindi
Best Romantic Love Shayari Quotes in Hindi 2025
Best Romantic Love Shayari Quotes in Hindi 2025
पास आ ज़रा दिल की बात बताऊँ तुझको,
कैसे धड़कता है दिल की आवाज़ सुनाऊँ तुझको,
आकर देख ले दिल पर नाम लिखा है तेरा,
तूँ कहे तो दिल चीर के दिखाऊँ तुझको।
खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं।
नई दिल को छू जाने वाली लव शायरी
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद !!
मेरे बारे में कोई राय मत बनाना ग़ालिब,
मेरा वक्त भी बदलेगा तेरी राय भी...!
Latest Love Shayari in Hindi
निखर जाती है मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद !
ऊपर वाले ने मुझे भेजा दुनिया देखने को,
पर मैं एक ही चेहरे को तकता रह गया।।
इश्क़ में तेरा फ़ना बन जाऊ,
दर्द में तेरा सुकून बन जाऊ,
तुम रखो पैर जिस जगह पर भी,
वो जमीन मैं बन जाऊ।
Latest Love Shayari in Hindi
कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने
तेरे मेरे बारे में वरना
इतनी बड़ी दुनिया में
तुमसे ही मोहब्बत क्यों होती.
हर ख्वाब और हर ख्वाहिशें पूरी नहीं होती,
हर किसी के ज़िंदगी में आप जरुरी नहीं होते!
पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से,
लो अब गिन लो… ये बूँदें बारिश की…...!!
Latest Love Shayari in Hindi
मैं तो इस वास्ते चुप हूं कि तमाशा न बने
और तू समझता है मुझे तुझसे गिला कुछ भी नहीं!
सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है !
गिले भी हैं तुझसे, शिकायतें भी हजार हैं..!
फिर भी जाने क्यों, मुझे तुझसे ही प्यार है.!
Latest Love Shayari in Hindi
इश्क़ में तेरा फ़ना बन जाऊ,
दर्द में तेरा सुकून बन जाऊ,
तुम रखो पैर जिस जगह पर भी,
वो जमीन मैं बन जाऊ।
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है.
लोग हमें कहते हैं हम मुस्कुराते बहुत हैं,
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं!
नई दिल को छू जाने वाली लव शायरी
कभी हँसा देते हो तुम,कभी रुला देती हो तुम,
कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम,
लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो,
तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।
क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
जाने क्या हस्र होगा जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे.......!!!
Positive Motivational Quotes On Life in Hindi
चूल्हे नहीं जलाए कि बस्ती ही जल गई
कुछ रोज़ हो गए हैं अब उठता नहीं धुआं।
Latest Love Shayari in Hindi
मैं बेचैन सा लगता हूं
वो राहत जैसी लगती हैं
मैं खो जाता हूं ख्वाबों में
वो भीतर मेरे जगती हैं !
एक बात है दिल में आज हम तुम्हे बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नही चाहते, बस तुम्हे चाहते हैं।
रिश्ते निभाने के लिए मुलाकात जरूरी है,
इश्क़ करने के लिए आशिकाना बनना जरुरी है।
Latest Love Shayari Quotes in Hindi 2025
Latest Love Shayari Quotes in Hindi 2025
सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है.
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा!
चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।
Latest Love Shayari in Hindi
मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना..!
छोड़ दिया मैंने अपने दिल का साथ,
प्यार ने थाम लिया है तनहाई का हाथ।
इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे !
दिल धड़कने का सबब याद आया
वो तिरी याद थी अब याद आया
नई दिल को छू जाने वाली लव शायरी
तेरी ख़ामोशी और नज़रे हमेशा ये गुनगुनाती है,
तू मेरा, मैं तेरी, बस यही आवाज़ आती है।
दिल में हर लम्हा तेरी ही सूरत है
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है.
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है!
Latest Love Shayari in Hindi
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना।
मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है,
मगर... लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं !!
जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो
हसीन चांद तारे हो, लम्बी सी रात हो !
Latest Love Shayari in Hindi
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना,
मगर आना इस तरह कि, यहाँ से फिर ना जाना।
इश्क़ है या इबादत अब कुछ
समझ नही आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नही जाता.
नई दिल को छू जाने वाली लव शायरी
हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो,
ये जिंदगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो!
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
बस एक बार तू कह दे कि, मैं अमानत हूं तेरी.!
नई दिल को छू जाने वाली लव शायरी
चेहरे पर हँसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है…!!
अक्सर प्यार में झुकना कोई बड़ी बात नहीं,
आखिर सूरज भी तो डूबता है चाँद के लिए।
नई दिल को छू जाने वाली लव शायरी
मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है.
वक्त बदलता है, मौसम बदलते हैं,
जिंदगी के रंग भी हर पल बदलते हैं
तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।
Lastest Good Morning Sms Message In Hindi