Good Night Wish Shayari - आज के समय में ज्यादातर लोग काम काज के बोज मे अपने परिवार से दूर रहते है, दिन भर मेहनत करने के बाद थक कर रात सो जाते है । एसे समय मे कोई हो जो उन्हे Good Night Wish कर दे, यह Good Night Wish उन्हे अपने पन अहसास दिलाता है। अपने व्यस्त जीवन में अपने परिवार के सदस्य, मित्र या प्रियजन को Good Night Shayari भेजना अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने का एक बहुत अच्छा तरीका है। दोस्तों अगर आप अपने प्रियजनों को भेजने के लिए Good Night Wish Shayari In Hindi with images की तलाश में हैं तो मैं आपके लिए Good Night Wish Shayari In Hindi का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आया हूं।
Good Night Wish Shayari In Hindi with images
Good Night Wish Shayari In Hindi with images
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नही होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आंखों से परदे तो गिरा दीजिए।
गुड नाईट विश शायरी
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आंखों में उतर आता है,
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रास्ते पे नजर आता है
गुड नाईट विश शायरी
ये सितारे चाहते हैं कि रात आए,
हम लिखे जो आपका जवाब आए,
सितारों की चमक तो नहीं है मुझ में,
लेकिन हम ऐसा क्या करें,
जो आपको हमारी याद आए
गुड नाईट विश शायरी
Good Night Shayari Wish Messages In Hindi
ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन आए,
ये तारे सारे लोरी गए कर आपको सुलाए,
हो आप के इतने प्यारे सपने यार,
के नींद में भी आप मुस्कुराए
गुड नाईट विश शायरी
निकलते है आंसू जब मुलाक़ात नहीं होती,
तडपता है दिल जब बात नहीं होती,
आप याद ना आये ऐसी कोई सुबह नहीं है,
हम आपको भूल जाए ऐसी कोई रात नहीं होती!
गुड नाईट विश शायरी
रात में भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।
गुड नाईट विश शायरी
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है.
गुड नाईट विश शायरी
Good Night Shayari Wish Messages In Hindi
ना जाने कौन सी बात आखरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो,
इसलिए सबको याद करके सोते है,
ना जाने कौन सी रात आखरी हो।
गुड नाईट विश शायरी
Good Night Wish Shayari In Hindi
आकाश के तारो में खोया है जहां सारा
लगता है प्यार एक-एक तारा
उन तारों में सबसे प्यारा एक ही सितारा
जो इस वक्त पढ़ रहा है संदेश हमारा!
गुड नाईट विश शायरी
चाँद की चांदनी से सजी है रात,
आपकी यादों से रौशन है ये रात,
मेरी मोहब्बत की अंगड़ाई में आजाओ,
रातों की रात में खो जाओ।
गुड नाईट विश शायरी
Good Night Shayari Wish Messages In Hindi
मीठे मीठे सपनों में खो रहा हूँ
गुड नाइट दोस्तों मैं अब सो रहा हूँ
गुड नाईट विश शायरी
रात खोमोश है, चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कही ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है!
गुड नाईट विश शायरी
नींद की बाहों में खो जाना,
सपनों के जहान में मिल जाना।
गुड नाईट विश शायरी
Latest Good Morning Messages Wishes
Romantic Good Night Wish Shayari Quotes In Hindi With Images
रात को जब चाँद तारे चमकते हैं
हम तुम्हारी याद को हमेशा तरसते हैं
तुम चली जाती हो हमें छोड़ कर
हम तुमसे मिलने को सारी रात तरसते हैं।
गुड नाईट विश शायरी
हर रास्ता एक सफर चाहता है,
हर मुसाफिर एक हमसफर चाहता है,
जैसे चाहती है चांदनी चांद को,
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है
गुड नाईट शायरी
ऐ पलक तू बंद हो जा;
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी;
इंतज़ार तो सुबह दोबारा शुरू होगा;
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी!
Good Night
Good Night Shayari Wish Messages In Hindi
दोस्ती अगर बुरी हो तो उसे होने मत दो,
हो गई तो उसे खोने मत दो
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो उसे सोने मत दो
गुड नाईट शायरी
रात को आकाश के तारे चमकते रहें,
आपकी जिंदगी में खुशियों के फूल महकते रहें।
गुड नाइट
Best Good Night Wish Shayari In Hindi
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों में आप,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए.!
गुड नाईट शायरी
कितने अनमोल होते हैं ये अपनो
के रिश्ते, कोई याद न भी करे
तो भी इंतजार रहता है
Good Night
किसी को रात से मोहब्बत है,
किसी को चाँद से मोहब्बत है,
हमे तो उससे मोहब्बत है,
जिसे हमसे मोहब्बत है।
गुड नाईट शायरी
Latest Good Morning Messages Wishes
Good Night Wish Shayari Quotes In Hindi With Images
Good Night Wish Shayari Quotes In Hindi With Images
रात काफी हो चुकी है, अब दिया बुझा दीजिये,
एक हसीन ख्वाब राह देख रहा है,
अपनी पलकें गिरा दीजिये।
Good Night
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं।
गुड नाईट शायरी
रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी
देखना ये है चरागों का सफर कितना है।
Good Night
Best Good Night Wish Shayari In Hindi
कोई दौलत पर नाज़ करता है,
कोई शोहरत पर नाज़ करता है,
जिसको मिलते हैं हमारे मेसेज,
वो किस्मत पर नाज़ करता है।
गुड नाईट शायरी
कमाल है मेरे दोस्तों का
दिन भर फुरसत नहीं
बात करने की और रात होते ही
गुड नाईट बोल देते हैं
Good Night
Good Night Shayari Messages In Hindi
रात के सन्नाटे में भी हो नई सुबह की गूँज,
सपनों की दुनिया में हो आपकी हर खुशी।
गुड नाईट शायरी
रात को जब चांद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।
Good Night
Best Good Night Wish Shayari In Hindi
दूर रहते हैं मगर दिल से दुआ करते हैं हम,
प्यार का फ़र्ज़ घर बैठे अदा करते हैं हम,
आपकी याद सदा साथ रखते हैं हम,
दिन हो या रात आपको ही याद करते हैं हम
गुड नाईट शायरी
आज की रात सपनों में आएं अपनों की बातें,
सपनों में भी वो देखें आपको जो दिल से चाहते।
शुभ रात्रि!
मंजिल इंसान के हौसले आजमाती है
सपनो के परदे, आंखों से हटाती है
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।
गुड नाईट शायरी
Good Night Wish Shayari In Hindi
Best Good Night Wish Shayari In Hindi
ऐ पलक तू बंद हो जा,
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी।
इंतज़ार तो सुबह दोबारा शुरू होगा,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।
शुभ रात्रि!
सी हसीं आज बहारों की रात है,
एक चाँद आसमा पे है एक मेरे पास है,
देनेवाले ने कोई कमी न की
किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात है।
गुड नाईट शायरी
बहक जाती है नींद आखिर क्यों उनकी बातों में
कुछ तो राज़ ज़रूर है इन काली काली रातों में !!
शुभ रात्रि
Best Good Night Wish Shayari In Hindi
आपके इंतजार में चुप चाप बैठे है,
क्युकी आप ही हमारे दिल में रहते है,
रात की तन्हाई में नींद तो नहीं आती,
मगर आप ठीक से सो करे,
इसलिए आपको गुड़ नाईट कहते है।
गुड नाईट शायरी
जिंदगी एक रात की तरह है,
जिसमे ना जाने कितने ख्वाब है,
जो मिला वो अपना, जो ना मिला वो सपना है।
शुभ रात्रि
रिश्ता वह नही होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है, जिसे दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई अपना नही होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है।
शुभ रात्रि
रात आंखों में ढली पलकों पे जुगनूं आए,
हम हवाओं की तरह जाके उसे छू आए;
बस गई है मेरे अहसास में ये कैसी महक,
कोई खुशबू में लगाऊं तेरी खुशबू आए।
गुड नाईट शायरी
Best Good Night Wish Shayari In Hindi
सितारों की रौशनी में परिवार की मिठास,
सपनों में भी हो आपकी मीठी बातें।
कितने अनमोल होते हैं
ये अपनों के रिशते
कोई याद ना भी करे तो
इंतजार रहता है
शुभ रात्रि
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है
आएगी आज भी वो मेरे स्वप्नों में यारों बस यही
उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है
Good Night Shayari Wishes
Best Good Night Shayari Messages In Hindi
चाँद को बिठाकर पहरे पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए,
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम!
Good Night Shayari Wishes
हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है,
हम सो नही पाते और रात सो जाती है,
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।
Good Night Shayari Wishes
चाँदनी रात में देखो तुम उसे,
सितारों से सजाओ तुम उसे,
मोहब्बत का दिया ले कर आये हम,
और दिल लगाओ तुम उससे।
Good Night Shayari Wishes
Best Good Night Shayari Messages In Hindi
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
Good Night Shayari Wishes
सुनो जनाब मशहूर होना पर मगरूर ना होना…
कामयाबी के नशे में चूर ना होना…
मिल जाए सारी कायनात आपको
Good Night
रात की ठंडक में परिवार का प्यार,
सपनों में हो नई सुबह का ऐलान।
गुड नाइट
Best Good Night Shayari Messages In Hindi
ये रात तेरी ख्वाबों में आकर गुज़र जाए,
तुझे खुश रखने की दुआओं के साथ सो जाए,
आगे की सुबह के लिए तुमसे बातें करने का मन होता है,
तुझे देखकर खुश होने का मन होता है
गुड नाइट
Good Night Wish Shayari In Hindi
एक तू ही सबसे ज्यादा याद आती है,
एक तेरी दोस्ती ही मेरे दिल को भाती है,
किसी रात को सो जाऊं जो तुझे याद किए बिना,
कसम से तू मेरे ख्वाबों में आकर अपनी याद दिलाती है
गुड नाइट
अगर आप दुनिया से अपने लिए सर्वसिष्ठ पाना चाहते है,
तो आपको दुनिया को अपना सर्वसेठ देना भी होगा।
गुड नाइट
Best Good Night Shayari Messages In Hindi
दिल से ये दुआ है आपके लिए,
खुशियों से भरी हो हर रात आपकी जिंदगी में।
गुड नाइट
रात को रात का तोहफा नहीं देते
फूल को फूल का तोहफा. नही देते
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते हैं
लेकिन चाँद को चाँद का. तोहफा नहीं देते
गुड नाइट
रात की ख़ामोशी में परिवार का साथ,
सपनों में हो आपके प्यार का इज़हार।
शुभ रात्रि
तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है
गुड नाइट
Best Good Night Shayari Messages In Hindi
आपके होंठो पे मुस्कान भेज दूँ,
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ,
सोने का हुआ है वक्त अभी,
आपके लिए प्यारा सा ख़्वाब भेज दूँ
गुड नाइट
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।
गुड नाइट
रात हो चुकी है,
आराम करने का समय आ गया है।
अपनी आँखें बंद कीजिए
और सबसे अच्छी नींद लीजिए।
गुड नाइट
खींच कर उस माह रू को आज यां लाई है रात।
यह खुदा ने मुद्दतों में हमको दिखलाई है रात॥
गुड नाइट
Best Good Night Shayari Messages In Hindi
रात के सन्नाटे में तुम्हारी आवाज की गूंज,
मुझे हर पल तुम्हारे करीब लाती है।
गुड नाइट
आपसे दूर रह कर भी आपको याद किया हमने,
रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना कि आपको भुला दिया हमने,
आज फिर सोने से पहले आपको याद किया हमने
गुड नाइट
आपको मुबारक हो ये सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आंखे तो,
ढेरों खुशियां हों आपके साथ.
गुड नाइट
रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।
गुड नाइट
Good Night Shayari Messages In Hindi
पेश कर रहा हूँ की,
जैसे ऊपर तारे चमकते हैं,
क्या आप प्यार से सो सकते हैं।
गुड नाइट
खूबसूरत होते है वो पल
जब पलकों में सपने होते है
चाहे जितना भी दूर रहे
पर अपने तो अपने होते है
गुड नाइट
दोस्ती का रिश्ता है अनमोल,
रात को भी याद आ जाए आपका बोल।
गुड नाइट
हंसते दिलों में गम भी है,
मुस्कुराती आंखें नम भी हैं,
दुआ करते हैं आपकी हंसी कभी कम ना हो,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं
गुड नाइट
Good Night Shayari Messages In Hindi
फूलों की महक को चुराया नही जाता,
चांद की रोशनी को छुपाया नही जाता,
कितने भी दूर रहो ये दोस्त तुम,
दोस्ती में आप जैसे दोस्त को भुलाया नही जाता
गुड नाइट
चांद के लिए सितारे अनेक है..
पर सितारों के लिए चांद एक है।
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।
गुड नाइट
Good Night Shayari Messages In Hindi
आपको शांति और सहजता से भरी,
सुखद सपनों से भरी रात की शुभकामनाएं।
गुड नाइट
रात की चांदनी में आपका साथ,
सपनों में भी आपको देखना है खास।
गुड नाइट