Diwali 2024 Wishes Shayari - दीवाली जिसे "दीपावली" के नाम से भी जाना जाता है, भारत का सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण त्यौहार है। यह त्यौहार हिंदू धर्म में प्रमुख स्थान रखता है और इसे बुराई पर अच्छाई की जीत और अंधकार पर प्रकाश की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।
Diwali 2024 Wishes Shayari Quotes Message in Hindi
भगवान श्री राम रावण से विजय प्राप्त के बाद वे अयोध्या वापस लौटे और भगवान राम की वापसी पर अयोध्या वासी ने पूरी अयोध्या को दीयों से सजा दिया। इसलिए हर साल हिंदू इस त्यौहार को खुशी के साथ मनाते हैं। दिवाली के दिन हम सब एक दूसरे सुभकामनाए देते है, अपने दोस्तों ओर रिश्तेदारों को दिवाली के बधाई संदेश भेजते है।
Diwali 2024 Wishes Shayari Quotes Message in Hindi
दीपों का यह पावन त्यौहार आपके लिए लाये खुशियाँ हजार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार,
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है।
नव दीप जले नव फूल खिले नित नई बहार मिले
दिपावली के पावन अवसर पर आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले।
इस दीपावली में आप धूम मचाएं,
और मौज मनाएं,
आप सभी को दीपावली की बधाई
Diwali 2024 ki shubhkamnaye in Hindi text
हर घर-आगंन में उजाला,
हर गली-मोहल्ले में उल्लास होगा,
गणेश जी की होगी पूजा,
लक्ष्मी जी का श्रँगार होगा,
छोटा हो या बड़ा सबमे उमंग और उत्साह होगा!
Diwali 2024 Wishes Shayari
Diwali 2024 Wishes Shayari Message Quotes Photo in Hindi
आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो,
जीवन से अंधेरा दूर हो,
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,
आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल हो।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आपका,
खुशियों से भरा हर दिन आपका,
हर रात भी रोशन हो दिवाली की तरह।
हर समय उज्वल को जीवन आपका ।
आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो,
जीवन से अंधेरा दूर हो,
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,
और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सज जाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Diwali 2024 ki shubhkamnaye in Hindi text
दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की आवाज़, खुशियों की बौछार,
प्यार की फुहार, यही है दिवाली का त्यौहार।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपावली का ये शुभ त्योहार,
जीवन में भर दें खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके घर द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!
Diwali 2024 ki shubhkamnaye in Hindi text
रंगोली और दीयों से सजे घरों में,
भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए,
और आपके जीवन में सुख, समृद्धि की बहार आए।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!
दिवाली का दीप आपके जीवन को खुशियों से भर दे,
सफलता आपके कदम चूमे और आपका हर सपना पूरा हो।
धनतेरस 2024 की खास शुभकामना संदेश भेजे
दीपावली कुछ नहीं बस नाम है रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा सलाम रोशनी का,
घर आंगन में जलता हुआ वो दिया आया है,
लेकर पैगाम खुशियों की रोशनी का।
शुभ दीपावली!
झिलमिलाते दीपों की रोशनी से,
आपके जीवन में नई खुशियों की बहार आए।
इस दिवाली आपकी हर इच्छा पूरी हो।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!
दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करे स्वीकार।
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
Diwali 2024 ki shubhkamnaye in Hindi text
यह दिवाली आपके जीवन में
ढेर सारी खुशियाँ लाए,
माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे,
और आपका घर खुशियों से सदा महकता रहे।
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली!
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
इस दिवाली की रोशनी आपके
जीवन के सभी अंधकार को दूर करे,
और आपके जीवन में उज्ज्वल भविष्य की नई राहें खोले।
Diwali 2024 ki shubhkamnaye in Hindi text
दीपावली का शुभ त्यौहार,
लाए आपके घर में सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए,
दीपावली की शुभकामनाएं
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
दीपों का यह पावन त्यौहार
आपके जीवन में नई उमंग
और खुशियों का प्रकाश लाए।
हर दिन आपके जीवन में दिवाली
जैसी रोशनी और उल्लास लेकर आए।
शुभ दीपावली!
Happy Diwali 2024 Wishes Shayari With Photo
Happy Diwali 2024 Wishes Shayari With Photo
दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
इस दिवाली आपका घर खुशियों से जगमगाए,
सुख-समृद्धि का वास हो,
और आप सदा तरक्की के पथ पर अग्रसर रहें।
दिवाली की हार्दिक बधाई!
दिवाली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आँगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्यौहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
शुभ दिवाली!
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामना।
Happy Diwali 2024 Wishes Shayari With Photo
धन-धान्य, सुख-समृद्धि और शांति का आशीर्वाद
आप और आपके परिवार पर बना रहे।
लक्ष्मी माता की कृपा सदा बनी रहे।
आपको दिवाली की शुभकामनाएं!
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!
रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
रोशनी का ये त्यौहार आपके
जीवन को सदा के लिए उज्ज्वल
और आनंदमय बना दे।
सफलता के नए रास्ते खुलें और
समृद्धि आपके द्वार पर दस्तक दे।
दिवाली की ढेर सारी बधाई!
Happy Diwali 2024 Wishes Shayari With Photo
सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई
दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।