Diwali 2024 ki shubhkamnaye 31अकटुबर 2024 को दीवाली का त्योहार देश ओर दुनिया में बड़ी ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। दिवाली प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या के दिन मनाई जाती है। दिवाली खुशियों, उमंग और उल्लास का पर्व है। दिवालीके इस सुभ अवसर पर लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर जाते हैं और मिठाईयां व उपहार देकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं। अगर अपने दोस्तों ओर प्रियजनों को आप दीवाली से पहले की शुभकामनाएं मैसेज के जरिए भेजना चाहते हैं, हम इस आर्टिकल मे Diwali 2024 ki shubhkamnaye in Hindi text शेयर कर रहे है।
Diwali 2024 ki shubhkamnaye इस दीवाली पर मित्रों को इस बेहतरीन शुभकामना संदेश भेजे
दीए की रोशनी से
सब अन्धेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो
वो सब खुशी मंजूर हो जाए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी,
और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी.
एक दीया मेरे नाम का जला लेना
अगर तुम्हे याद आये हमारी…
दीपावली की शुभकामनाएं
दीपों की रोशनी से सजे आपके घर में हमेशा सुख,
शांति और समृद्धि का वास हो,
और हर साल आप नई ऊंचाइयों को छूते रहें।
दिवाली की शुभकामनाएं!
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस दिवाली आपके पास खुशियों हजार हो।।
Happy Diwali 2024
पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…
इस दीवाली आपके घर में माँ लक्ष्मी का आगमन हो,
और आपके जीवन में अपार समृद्धि और शांति का वास हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
सोने का रथ चांदी की पालकी,
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दिवाली की बधाई ।।
खुशियां दे रही हैं आहटें,
रंगोली से सज गयी हैं चौखटें।
आया है शुभ दीपावली का त्यौहार
दिलों में प्यार का रस घोलनें।
शुभ दीपावली!
झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली!
आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो,
जीवन से अंधेरा दूर हो,
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,
और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सज जाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपों का ये त्योहार,लाया खुशियां हजार,
मुबारक हो आप सभी को,दिवाली का त्योहार।।
Happy Diwali 2024
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye Sandesh Photo
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye Sandesh Photo
रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आपका,
खुशियों से भरा हर दिन आपका,
हर रात भी रोशन हो दिवाली की तरह।
हर समय उज्वल को जीवन आपका ।
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो,
जीवन से अंधेरा दूर हो,
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,
और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सज जाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
शुभ दिवाली!
दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की आवाज़, खुशियों की बौछार,
प्यार की फुहार, यही है दिवाली का त्यौहार।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर द्वार
जीवन में आयें खुशियां अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार ।।
Happy Diwali 2024
दीपावली का ये शुभ त्योहार,
जीवन में भर दें खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके घर द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!
रंगोली और दीयों से सजे घरों में,
भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए,
और आपके जीवन में सुख, समृद्धि की बहार आए।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!
दिवाली का दीप आपके जीवन को खुशियों से भर दे,
सफलता आपके कदम चूमे और आपका हर सपना पूरा हो।
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना,
कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना,
हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार,
आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना
दीपावली कुछ नहीं बस नाम है रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा सलाम रोशनी का,
घर आंगन में जलता हुआ वो दिया आया है,
लेकर पैगाम खुशियों की रोशनी का।
शुभ दीपावली!
दीपावली का है ये पावन त्योहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं मेरी करें स्वीकार।।
Happy Diwali 2024
झिलमिलाते दीपों की रोशनी से,
आपके जीवन में नई खुशियों की बहार आए।
इस दिवाली आपकी हर इच्छा पूरी हो।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2024 Sunhkamnaye Wishes Photo Download
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाए खुशियां हजार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार!
दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करे स्वीकार।
रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली ,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली
Happy Diwali
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
लक्ष्मी माता की कृपा से आपका जीवन समृद्ध हो,
आपका परिवार सदा सुखी रहे और हर दिन उत्साह से भरपूर हो।
दीपावली की बधाई!
यह दिवाली आपके जीवन में
ढेर सारी खुशियाँ लाए,
माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे,
और आपका घर खुशियों से सदा महकता रहे।
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटो का सामना।।
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।।
Happy Diwali 2024
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली!
खुशियों का आपके जीवन में Overflow हो,
कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो।
ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तोहफा,
जिससे आपका जीवन में Glow हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना,
कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना,
हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार,
आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना
इस दिवाली की रोशनी आपके
जीवन के सभी अंधकार को दूर करे,
और आपके जीवन में उज्ज्वल भविष्य की नई राहें खोले।
सपनों की दुनिया में खुशियों का उजाला हो,
आपके जीवन में सदा सुख और समृद्धि का निवास हो।
दिवाली की शुभकामनाएं!
दीपावली का शुभ त्यौहार,
लाए आपके घर में सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए,
दीपावली की शुभकामनाएं
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
लक्ष्मी जी के आंगन में है,
सबने दीपों की माला सजाई।।
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटी कोटी बधाई।।
Happy Diwali 2024
दीपों का यह पावन त्यौहार
आपके जीवन में नई उमंग
और खुशियों का प्रकाश लाए।
हर दिन आपके जीवन में दिवाली
जैसी रोशनी और उल्लास लेकर आए।
शुभ दीपावली!
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस दिवाली आपका घर खुशियों से जगमगाए,
सुख-समृद्धि का वास हो,
और आप सदा तरक्की के पथ पर अग्रसर रहें।
दिवाली की हार्दिक बधाई!
Happy Diwali 2024 Sunhkamnaye Sandesh Photo Quotes
दिवाली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आँगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्यौहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
शुभ दिवाली!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामना।
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!
आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!
धन-धान्य, सुख-समृद्धि और शांति का आशीर्वाद
आप और आपके परिवार पर बना रहे।
लक्ष्मी माता की कृपा सदा बनी रहे।
आपको दिवाली की शुभकामनाएं!
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपावली!
रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
यह दिवाली आपके जीवन में
एक नई शुरुआत लेकर आए,
खुशियाँ आपके दरवाजे पर दस्तक दें
और आपको हर सफलता प्राप्त हो।
शुभ दीपावली!
रोशनी का ये त्यौहार आपके
जीवन को सदा के लिए उज्ज्वल
और आनंदमय बना दे।
सफलता के नए रास्ते खुलें और
समृद्धि आपके द्वार पर दस्तक दे।
दिवाली की ढेर सारी बधाई!
हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाएं खुशियां
हर घर मे हो दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई
फूल की शुरुआत कली से होती है..
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..
अपनों की शुरुआत आपसे होती है॥
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।